मेला प्रांगण में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर के कटआउट के साथ सेल्फी खिचवाने को लेकर युवतियों में मची होड़

0
3068
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सूरजकुंड मेले में  विश्व सुंदरी एवं हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर का खूबसूरत ताज पहना हुआ कटआउट युवतियों को अपनी और खूब आकर्षित कर रहा है. मेले में आने वाली युवतियों में विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ सेल्फी और फोटो खिचवाने की होड़ मची हुई है. युवतियां कटआउट के स्टाइल में यहाँ फोटो खिचवाती देखी जा सकती है. मेला प्रशासन ने ख़ास तौर पर विश्व सुंदरी एवं हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर का खूबसूरत ताज पहना हुआ कटआउट चौपाल के पास प्राइम लोकेशन में लगाया हुआ है. जिस पर सबकी निगाह जाना लाजमी है. विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ फोटो खिचवाने वाली युवतियों का कहना था की हमे विश्व सुंदरी के साथ फोटो खिचवाकर गर्व महसूस हो रहा है. क्योंकि मानुषी हमारे देश का गर्व है. 
 
विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ सेल्फी और फोटो लेने को लेकर युवतियों में होड़ मची हुई है. युवतियों ने इसे अच्छा अनुभव बताया।  फैमिली के साथ आयी युवती ने जहाँ मेले की तारीफ की वहीँ विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ फोटो खिचवाकर कहा की मानुषी जहाँ देश का गर्व है वही जाहिर सी बात है की इनके साथ फोटो खिचवाकर उन्हें अच्छा लगेगा। युवती की माँ ने कहा की उसकी बेटी ने मिस वर्ल्ड के कटआउट के साथ फोटो खिचवाया है क्योंकि आज मिस वर्ल्ड का बहुत क्रेज है और हो सकता है आने वाले समय में उसकी बेटी भी इस फील्ड में चली जाए. 
 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY