मेगा प्लानटेशन के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जिले के आला अधिकारियों की ली बैठक।

0
675

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद- 9 जुलाई, प्रदूषण से निपटने का एक ही उपाय है और वो उपाय है वृक्षारोपण, अगर आने वाली पीढ़ी को खुशहाल रखना है तो हर किसी को कम से कम 5-5 पेड़ ना सिर्फ लगाना होगा बल्कि वो पेड़ जब तक तैयार ना हों तब तक उनकी रखवाली भी करना हमारा कर्तव्य है, ये कहना है हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल का। विश्व पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष का थीम वायु प्रदूषण है जिसके मद्दे नज़र पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल ने 2 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया था, जिसको अमली जामा पहनाने के लिए फरीदाबाद के सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने 9 जुलाई को जिले के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक ले कर 26 से 28 जुलाई तक चलने वाले तीन दिवसीय मेगा प्लानटेशन कार्यक्रम की योजना बनाई है, और इस योजना को सफल बनाने के लिए ज़िले के सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है…एक साथ 2 लाख पेड़ लगाने के लिए श्री गोयल ने सरकारी विभागों के अलावा स्थानीय लोगों से भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस बैठक में विषेश रूप से वन विभाग के आधिकारियों को कैबिनेट मंत्री श्री गोयल ने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश करें, इतने बड़े स्तर पर प्लानटेशन के लिए हर थानों में स्कूलों में एवं सरकारी दफ्तरों के साथ ग्रीन बेल्ट एरियों में भी पेड़ लगाए जाएंगे। मंत्री श्री गोयल ने फरीदाबाद के डीसी, पुलिस कमिश्नर, जिला शिक्षा अधिकारी, हुड्डा के अधिकारी, ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक लेकर मेगा प्लानटेशन कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY