मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी

0
1265

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) पलवल । मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित बाबा फार्म हाऊस में होली के पावन अवसर पर होली मिलन समारोह के आयोजन की अध्यक्षता करते हुए पलवल विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली प्रेम और सदभाव का त्यौहार है। सभी को इस पर्व को पारस्परिक स्नेह और भाई चारे की भावना से मनाना चाहिए।

होली मिलन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पूर्व विधायक रामरत्न, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज डागर, नगर परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती इंदू भारद्वाज, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, व्यापार मण्डल पलवल के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला, पवन अग्रवाल, हरेन्द्र तेवतिया, अविनाश शर्मा सहित पार्षदगण तथा आस-पास के गांवों के पंच-सरपंच  मौजूद थे। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY