TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में खोले गये नवनिर्मित मीडिया सेंटर में इंटरनेट व वाई फाई सुविधा से युक्त चार कंप्यूटर सिस्टम, बैठने के लिए कुर्सी सौफा, सहित विशेष प्रकार सुविधाएं शामिल की गई है। इस नवनिर्मित मीडिया सेंटर का उद्घाटन मण्डलायुक्त जी अनुपमा की अध्यक्षता में मुख्यअतिथि विपुल गोयल ने किया जिनके साथ में जिला उपायुक्त अतुल कुमार भी नजर आये। केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नये मीडिया सेंटर पर बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में अभी पत्रकारों के लिए बहुत से काम करने हैं । हरियाणा ने पत्रकारों के लिए सुविधाएं देने का काम किया है। पिछली सरकारों ने तो पत्रकारों की अनदेखी की है मगर इस सरकार ने विशेष प्र्रकार की सुविधायें दी है, चाहे उसमें बीमा हो, पेंशन हो या फिर पूरे प्रदेश के हर जिलों में मीडिया सेंटर हों। विपुल गोयल ने कहा कि पत्रकार भाईयों के लिए मीडिया सेंटर एक महत्वपूर्ण और आपसी सामंजस्य का केंद्र है। जिससे पत्रकार साथी भी एक प्लेटफार्म मिल जाने पर आपसी तालमेल भी बढ़ा पाएंगे। वही सरकार भी पत्रकारों के हितों के लिए कृतसंकल्प है।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर फरीदाबाद में मीडिया सेंटर का कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया उद्घाटन
वहीं वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी ने शहर में पत्रकारों के लिये मीडिया सेंटर खोलने पर सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि सरकार पत्रकारों के लिये अच्छे कार्य कर रही है, उनकी मांग है कि बडे संस्थानों के स्टाफ रिपोर्टरों को सारी सुविधायें मिलती है मगर छोटे स्ट्रींगरों को कुछ नहीं मिलता है इसलिये उन्हें भी पूरा सम्मान मिलना चाहिये।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com