मुकबधिर विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कापियां, पेंसिल आदि स्टेशनरी वितरित की गई

0
952

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 18 अप्रैल। मानव जनहित एकता परिषद ने डबुआ कॉलोनी में एसोसिएशन फॉर द हैंडीकैप के मुक बधिर विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, रबड़, शॉपनर बिस्कुट आदि वितरित किए। कार्यक्रम के आयोजक सचिन तंवर ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। अगर हमारी थोड़ी सी मदद से किसी की जिंदगी बन जाए इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं हो सकता। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुशवाहा, अंकुर सिंह, एस. एन. सिंह, मनीष शर्मा, धर्मेंद्र पटेल, मनोज पटेल, मनजीत सिंह, विनोद सिंह, सुदेश ओबराय, किशन जीत डंग, संजीव तंवर, वीरेंद्र जयसवाल, हन्नी बख्शी, गीता मोर्य आदि उपस्थित थे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY