मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करना भूल गई पुलिस , पीड़ितों ने एसपी मेवात से लगाई न्याय की गुहार

0
1302

TODAY EXPRESS NEWS / बिलाल अहमद / पुन्हाना पुलिस ने बूचाका गांव के एक पीड़ित महिला की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस पर आरोपियों को ने गिरफ्तार करने के आरोप लग रहे हैं। आपको बता दें बूचाका गांव की महिला सबीला पत्नी सत्तार ने बताया कि 26 जून 2018 को मेरे लड़कियों का पड़ोसियों के साथ पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसकी शिकायत उन्होंने चांदडाका चौकी में दी लेकिन चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों को समझा कर समझौता करा दिया जिसमें हमने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। पीड़ित महिला ने बताया मामला 29 जून 2018 का है गांव के ही लड़के नसीम पुत्र आंसू, इमरान पुत्र आंसू, मुस्तकीम पुत्र आंसू,इरफान पुत्र आंसू हमारे घर में घुस गए जिसमें लड़की सो रही थी नसीम ने आते ही मेरी लड़की के साथ बदतमीजी की लड़की को बुरी तरह मारा-पीटा जब मेरी दूसरी लड़की जुनेद आने उनसे कहा कि तुम क्या बदतमीजी कर रहे हो तो उन्होंने दूसरी लड़की को भी बुरी तरह मारा-पीटा।  जैसे ही मुझे पता लगा तो मैं वहां पहुंची आरोपियों ने मे और मेरे भतीजे के साथ भी हाथापाई की। इसकी शिकायत हमने पुन्हाना थाने में दी पुलिस ने शिकायत देते हैं जैरे धारा 323,34,354-B,452,506 विभिन्न धाराओं के तहत चार आरोपियांन नसीम,इमरान, मुस्तकीम, इफ़्फ़ा पुत्रान आसू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।  पुलिस द्वारा आज 22 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। आरोपी खुलेआम पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते घूम रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर भी आरोपियों से मिले होने के गंभीर आरोप लगाए हैं।  पीड़ित परिवार का कहना है पुलिस आरोपियों से मिली हुई है तथा राजनीतिक दबाव के कारण आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उक्त चारों आरोपियों को निकालने के फिराक में हैं।  हम आपको बता दें पीड़ित परिवार को आज भी दबंगों का डर सता रहा है।  वही बूचाका गांव के पीड़ित परिवार ने मेवात जिले की ईमानदार पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन से मांग की है दोषियों को खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY