मुंडन संस्कार में आई मोहिनी की सड़क हादसे में मौत

0
900
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान –  उत्तर प्रदेश ) मुंडन संस्कार में शामिल होने आई किशोरी की सड़क  हादसें में  मौत  प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भिखारापुर निवासी दिनेश कुमार कनोजिया की पुत्री मोहिनी कनोजिया  आयु लग भाग 12 वर्ष अपने बुआ के घर  कोठी थाना क्षेत्र के कमलाबाद मुण्डन सस्कार में शामिल होने के लिए आई थी। जो अपनी बुआ के घर से दोपहर करीब दो बजे कुछ कार्य के लिए निकली  कि कोठी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोहिनी  कनोजिया की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना मृतिका  के  परिजनों को लगी वैसे ही परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और आंखें  से आंसुओं की बौछार होने लगी।  वही ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके से लेकर फरार होना चाहता था लेक़िन जिला पंचायत सदस्य रानी कनौजिया ने ट्रक का पीछा करके ट्रक ड्राइवर व ट्रक को पकड़ लिया  जिसका नंबर यू पी 72 एल 9370 बताया जा रहा है  फिर  इसकी सूचना कोठी पुलिस व डायल100 को दी मौके पर पहुंचे कोठी थाना के सब इंस्पेक्टर मज़ीद फारूखी व एस बी सिंह व सर्वेश यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही चश्मदीदों का कहना है कि ट्रक इतनी तेज रफ्तार में थी कि ट्रक ड्राइवर से कंट्रोल ही नहीं हो पाई और मोहिनी कनोजिया के ऊपर चढ़ गई जिससे उसकी मौत हो गई। वही क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके का जायजा लेकर चश्मदीदों का बयान नोट कर लिया । जब इसके बारे में सब इंस्पेक्टर माजिद फारूखी से बात की गई तो उन्होंने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ट्रक  पुलिस के कब्जे में हैं  ट्रक   ड्राइवर को डायल 100  ने हैदरगढ़ कोतवाली को ले गई है ।
दो भाइयों में एक ही थी बहन मोहिनी भाइयों का रो रो कर बुरा हाल 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY