मिसेज दिल्ली एनसीआर प्रतियोगिता में उतरेंगी महिलायें, महिला सशक्तिकरण व तेजाब पीडितों की जागरूकता के लिये होगी प्रतियोगिता।

0
2110

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद में एक बार फिर महिलाओं को मिलेगा रैंप पर उतने का मौका, डिवालिसिस द्वारा मिसिज दिल्ली एनसीआर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके तहत 2 सितंबर को ऑडिशन फरीदाबाद के पारसनाथ मॉल  में  लिये जायेंगे, प्रतियोगिता को दो वर्गो में बांटा गया है पहले वर्ग में 21  से 35 साल तक की शादीशुदा महिलायें भाग लेंगी तो वहीं दूसरे वर्ग में 35  से 50 साल तक महिलायें भी हिस्सा ले पायेगी। प्रतियोगिता के जरिये महिला सशक्तिकरण को बढावा दिया जायेगा तो वहीं तेजाब पीडितों का होंसला बढेगा और जागरूकता फैलाई जायेगी। ऑडिशन के प्रतियोगिता का फाईनल नवम्बर में किया जायेगा। वहीँ मिसेज दिल्ली एनसीआर का खिताब जीतने वाली विनर को इंटरनेशनल पेजेंट में डायरेक्ट हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा।  

 
शिरिन सिंह – एलीट MRS INDIA 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY