TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 2 अक्टूबर: पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जनमानस को जागरूक करने के लिए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर – 14 के विद्यार्थियों ने गांधी जयंती के अवसर पर एक अभियान चलाया । इसके अंतर्गत कक्षा पाँचवी और छठी के विद्यार्थियों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों को नारियल के खोल में रोपे हुए पौधे वितरित किए । छात्रों ने जनसमूहों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और स्वच्छता पर ध्यान देने की शपथ दिलाई । साथ ही छात्रों द्वारा शपथ ग्रहण करने वाले लोगों के फोन नंबर भी लिए गए ताकि भविष्य में भी पर्यावरण की सुरक्षा में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके । छात्रों ने सब्ज़ी मंडी में अपने पुराने कपड़ों से निर्मित थैले सब्ज़ी विक्रेताओं व आम जनता को वितरित किए । अलग-अलग स्थानों पर बैनर लगाकर प्रकृति को बचाने के लिए सर्वसाधारण को सचेत किया। मानव रचना शैक्षणिक संसथान की मुख्या संरक्षक सत्य भल्ला ने छात्रों की और से चलाये गए इस अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा अगर धरती को बचाना है तो आज ही सिंगल उसे प्लास्टिक के इस्तेमाल बंद करें, ताकि आने वाली पीढ़ी भी पर्यावरण का महत्व जान सके.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )