माहेजबी ने बच्चों को बांटे यूनिफार्म

0
1076

TODAY EXPRESS NEWS  : शिक्षा क्षेत्र सिधौर के ग्राम पंचायत कोठी में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय छतौनी में महिला ग्राम प्रधान माहेजबी, व ज्ञानेंद्र वर्मा देवानंद विश्वकर्मा उक्त स्कूल के प्रधानाचार्य,राजकुमार सिंह सत्येंद्र सहित दर्जनों लोगों  की मौजूदगी में,बच्चों को ड्रेस,बैग,पुस्तकों का वितरण किया गया । वही ड्रेस बैग पुस्तक को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे वही महिला ग्राम प्रधान माहेजबी   ने बताया कि बच्चों को सही समय पर पुस्तक बैग ड्रेस उपलब्ध कराया गया है ताकि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें और समाज का नाम रोशन करें।

 

बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान……………. 

LEAVE A REPLY