मारुति की जोरदार टक्कर से महेश जख्मी

0
1256

TODAY EXPRESS NEWS ( U.P. ) बाइक व मारुति की भिड़ंत से 50 वर्षीय व्यक्ति हुआ जख्मी आसपास के ग्रामीणों की सहायता से जख्मी व्यक्ति को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी  को इलाज के लिए लाया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश कुमार वर्मा  पुत्र माता प्रसाद निवासी मदारपुर बहादुर सिंह जो अपने घर से  लाखूपुर गांव राशन लेने के लिए गए थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार मारुति  up 32 EB 7362 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे  महेश कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे कोठी थाना के उप निरीक्षक माज़िद फारूखी  , महेश बाजपेई  व कांस्टेबल सर्वेश यादव  वीरेंद्र  व ग्रामीणों ने भाग रही मारुति का पीछा करके बीस मील चौराहे के पास पकड़ कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है.

 

बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेंद्र सिंह पटेल
—————————————————————————————————-
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY