मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद ने अग्रवाल सेवा सदन सेक्टर 11 में आभार, शपथ ग्रहण समारोह, प्रतिभा सम्मान, का आयोजन किया

0
1708

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT / Ajay verma ) मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद शाखा ने अग्रवाल सेवा सदन सेक्टर 11 में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुनीष गुप्ता ,कपिल लखोटिया, प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक,भनकपुर सरपंच सचिन मनडोतिया, भगोला सरपंच रवि दत्त वकील, मंच के संस्थापक अध्यक्ष पवन गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निकुंज गुप्ता, अध्यक्ष विमल खंडेलवाल नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमांशु शर्मा मधुसूदन माटोलिया  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वर्ष 2017- 18 के समापन के उपरांत अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने साल भर जिन युवाओं ने तन से मन से धन से सहयोग किया उनको सम्मानित किया! मंच के उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने पढ़ाई में 90 परसेंट से ऊपर नंबर लेकर आए हैं! उनका सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शहर की मुख्य संस्थाओं को भी सम्मानित किया। पूरे साल भर किए गए कार्य को फरीदाबाद मंच एवम विभिन्न संस्थाओं के आये पदाधिकारियों ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में  सेमिनार का  आयोजन  भी किया गया।  जिसमें  मुख्य वक्ता  डॉक्टर “ज्योति राणा ” अपने जीवन में  आत्म निरीक्षण  के लिए युवा टीम को यह बताया  कि जीवन में अपना लक्ष्य चुनेअच्छे कार्य करें  समाज का नाम रोशन एवम राष्ट्र का निर्माण करें। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमांशु शर्मा को प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक ने शपथ दिलाई। नए अध्यक्ष ने शपथ लेने के उपरांत  कहा मैं समाज हित के वह सभी कार्य करूंगा जिससे मारवाड़ी युवा मंच  का फरीदाबाद में एक अलग पहचान सामाजिक संस्था के तौर पर की जा सके। अन्य कार्यकारिणी को शपथ  प्रांतीय महामंत्री रामरतन शर्मा के द्वारा दिलाई गई। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में निवर्तमान अध्यक्ष विमल खंडेलवाल, अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सचिव हुलास गट्टानी, संस्थापक अध्यक्ष पवन गुप्ता पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, संजय गोयल, दीपक तुल्स्यान,रजत गुप्ता, संजीव जैन, अरिहंत जैन, मधुसूदन माटोलिया, राजेंद्र मूंदड़ा  वेद प्रकाश खंडेलवाल राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान अरुण बजाज, भारत विकास परिषद के राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद टिबड़ीवाल, जिला ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, विभिन्न संस्थाओं के प्रधान एवं कार्यकारिणी सदस्य मारवाड़ी युवा मंच की मातृशक्ति,व बच्चे सभी उपस्थित थे। ​


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY