मारवाड़ी युवा मंच ने जरुरतमंदों की सहायता कर मनाया नववर्ष

0
1176
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के तत्वाधान में युवा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करके नए साल बनाया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने  बताया कि मंच समाज हित के लिए समय-समय पर बहुत से कार्य करता रहता है ।जिसमें जनसेवा, कैंसर जागरूकता अभियान, पौधारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अमृतधारा के अंतर्गत रेलवे स्टेशन व शहर के विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम करता ही रहता है पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि समाज के अन्य युवाओं को भी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए  और जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए ।मंच के युवाओं ने इस नव वर्ष के आगमन पर प्रण लिया कि नव वर्ष का स्वगात समाजहित के कार्य करके बनाया जाएगा ।जिससे नई स्फूर्ति के साथ पूरे वर्ष में समाज हित के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। इसी कड़ी में नव वर्ष पर रात को शहर के विभिन्न जगह बाईपास रोड, एनआईटी, रेलवे स्टेशन जगहों पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करके युवा टीम ने नव वर्ष का आगमन किया। और बताया कि कंबल वितरण दो से तीन चरणों में और किए जाएंगे ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच के मौके पर अध्यक्ष विमल खंडेलवाल पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, राजेंद्र मूंदड़ा, नारायण शर्मा, दिनेश गोयल, पी के वर्मा, विमल आगीवाल, मधुसूदन माटोलिया कमल बंसल कमल शर्मा, बच्चों एवं महिला शक्ति का पूरा योगदान रहा |
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY