TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) दिवाली की रात पत्रकार की पिटाई होने के मामले को लेकर जिले में राजनीती – आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहाँ सबसे पहले बीस अक्टूबर को पीड़ित पत्रकार के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे फरीदाबाद के पूर्व सांसद और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य अवतार सिंह भड़ाना ने विवादित बयान देते हुए केंद्रीय राजयमंत्री कृष्ण गुर्जर के मामा पर पर बिना नाम लिए कहा था की कोई मंत्री से पूछे की जब पत्रकार पर हमला हो रहा था तो किसी मंत्री के मामा का नाम सामने आया था आखिरकार वह कौन मामा है ??? इस कड़ी में कांग्रेसी विधायक ने 22 अक्टूबर को एक जनसभा में अवतार भड़ाना का नाम लेते हुए बताया की वह मामा और कोई नहीं बल्कि मंत्री कृषणपाल गुर्जर का मामा है. यह बयान बाज़ी यही नहीं रुकी जब इस बात की खबर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर तक पहुंची तो उन्होंने पत्रकारों को एक बयान जारी किया की अवतार भड़ाना और कांग्रेसी विधायक ललित नागर सिर्फ बयान बाज़ी ना करे यदि उनके पास कोई सबूत हो तो पेश करे , मंत्री कृषणपाल गुर्जर ने अवतार भड़ाना और विधायक ललित नागर को चुनौती देते हुए कहा की यदि वह उनके मामा के खिलाफ कुछ भी सबूत के साथ साबित कर देते है तो वह राजनीती छोड़ देंगे और यदि वह दोनों यह साबित नहीं कर पाए तो उन्हें राजनीती छोड़ देनी चाहिए।
फरीदाबाद के पूर्व सांसद और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य अवतार सिंह भड़ाना ने दिवाली की रात पत्रकार की पिटाई होने के बाद पीड़ित पत्रकार का हाल जानने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पत्रकार पिटाई के मामले पर बोलते हुए कहा की कोई यह बताये की आखिरकार वह कौन मामा है ???
वहीँ 22 अक्टूबर को एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने मंच से सम्बोधन में राजयमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को घेरते हुए कहा की पत्रकार पिटाई मामले में जब बीजेपी के एक नेता अपनी ही पार्टी पर बिना नाम लिए आरोप लगाते है की आपराधिक घटनाओ के पीछे कौन सा मामा है इस पर उन्होंने सम्बोधन में साफ़ किया की वह तो पहले से ही कहते आ रहे है की वो मामा कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय राजयमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का मामा है. जिसने सरकारी महकमों में जहाँ भ्र्ष्टाचार फैलाया हुआ है वहीँ जिले में ह्त्या , लूट और अन्य आपराधिक घटनाओ को बढ़ावा देने वाला व्यक्ति कृष्ण पाल गुर्जर का मामा ही है. विधायक इतने में ही नहीं रुके उन्होंने कहा की मामा को कृष्णपाल गुर्जर की पूरी शह मिली हुई है जिसके कारण आज बीजेपी सरकार में फरीदाबाद में आपराधिक घटनाएं बेहद बढ़ चुकी है.
वहीँ केंद्रीय राज्य मंत्री के मामा पर हो रही बयानबाज़ी के चलते जब केंद्रीय राजयमंत्री कृषणपाल गुर्जर से बात की गयी तो गुर्जर ने पूर्व सांसद अवतार भड़ाना और तिगांव से कांग्रेस के विधायक ललित नागर को आडे हाथों लेते हुए कहा की उन पर पलटवार किए वहीं उन्होंने कांग्रेस विधायक ललित नागर की एक ऑडियो क्लिप भी जारी की है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वो सबूत के साथ बात करते हैं और झूठे आरोप लगाना अलग बात है और उसका सबूत देना अलग बात है अगर इनके पास कोई सबूत है तो वो पेश करें और यदि वह सबूत पेश नहीं सकर सकते है तो वह राजनीती छोड़ दे और यदि उनके पास उनके मामा के खिलाफ कोई सबूत पेश करते है तो वह खुद राजनीती छोड़ देंगे। कृष्णपाल ने कहा कि जनता ने जिस तरह से उनकी जमानत जब्त की थी वो किसी से छुपा नहीं है। आज सारी जनता जानती है कि कांग्रेसी नेताओं ने अपने राज में क्या किया था। पूर्व सांसद ने तो अवैध माइनिंग, अवैध कब्जे और जाने क्या क्या लेकिन वे बिना सबूत के बात नहीं करते और अगर उनके पास कोई सबूत है तो पेश करेें। उन्होंने विधायक ललित नागर कैसे जनता को धमकाते हैं इसका सबूत पेश किया है। वे गदंगी से दूर रहना चाहते हैं और सब जानते हैं कि अपने राज में उन्होंने क्या – क्या गुल खिलाए थे।