मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी पुलिस ने खड़े होकर कराया कब्जा

0
837

TODAY EXPRESS NEWS : बाराबंकी के कोठी थाना पुलिस का एक  और नया कारनामा प्रकाश में आया है मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हल्का दरोगा ने विपक्षी से मोटी रकम लेकर खेत में खड़े होकर खेत मे  धान की रोपाई करा दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी इसरौली सारी ने कोठी पुलिस पर सवाल उठाते हुए बताया है कि हल्का इंचार्ज ने मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी  खेत में खड़े होकर धान की रोपाई करा दी। और पीड़ित को धमकी देते हुए बताया कि अगर इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से कि तो किसी झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज  देंगे जिससे पीड़ित डरा-सहमा हुआ है और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व संबंधित अधिकारियों से की….

बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल

LEAVE A REPLY