TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )फरीदाबाद 28 फरवरी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मानव सेवा समिति द्वारा लगाए जाने वाले महिला रक्तदान शिविर में शहर की कई सामाजिक व महिला संस्थाएं सहयोग प्रदान करेंगी। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा व रोटरी क्लब ग्रेस की महिला विंग इस रक्तदान शिविर में भागीदारी की भूमिका निभाएंगी। इस शिविर को सफल बनाने के लिए एक कार्यदल का कठन किया गया है, जिसमें समिति की महिला सेल की चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा के अलावा कल्पना अग्रवाल, अल्का चौधरी, सीमा मंगला, नूपुर बंसल, नीरज जग्गा, राजराठी, रमा शरमा, सुनीता बंसल, अरुणा मित्तल, कमला वर्मा, सुष्मिता भौमिक, दिव्या चंदा व सिम्मी बंसल को शामिल किया गया है। यह शिविर समिति के सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इस शिविर में फरीदाबाद जिले की सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाली शुरू की तीन महिलाओं को महिला रत्न, महिला भूषण व महिला गौरव सम्मान तथा प्रथम बार रक्तदान करने वाली महिला को महिलाश्री सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। समिति ने इन सम्मानों की हकदार महिलाओं से अपने रक्तदान करने वाले प्रमाण पत्र की छायाप्रति समिति के कार्यालय मानव भवन में जमा करने को कहा है। जिससे शुरू की सबसे अधिक रक्तदान करने वाली महिलाओं का इस सम्मान के लिए चयन किया जा सके। महिला सेल की चेयरमैन उषाकिरण शर्मा व ब्लड डोनेशन सेल के संयोजक अमर बंसल ने बताया कि महिलाओं को रक्तदान के प्रति पेरित करने व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के तहत यह महिला रक्तदान शिविर मानव भवन में लगाया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, रोटरी ग्रेस के प्रधान गौतम चौधरी, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के प्रधान अनिल गर्ग ने सभी जागरूक महिलाओं से अपील की है कि वह इस महिला रक्तदान शिविर में बढ़ चढक़र भाग लें व खुद रक्तदान करें और दूसरों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।