मानव रचना में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 की ट्रॉफी का अनावरण

0
1029

TODAY EXPRESS NEWS : 29 दिसंबर 2018: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज 12 जनवरी 2019 को होने जा रहा है। इस साल कुल 28 कॉर्पोरेट टीम हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सभी 28 टीमों के कैप्टन, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरईआई के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार समेत मानव रचना के कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे। कॉर्पोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला ने की थी। उनका मानना था कि काम के साथ-साथ हर किसी को खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, ताकि मानसिक विकास भी हो सके।

इस साल दिल्ली एनसीआर से मारुति-सुजूकी (गुरुग्राम), हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम), डाबर इंडिया (गाजियाबाद), टीसीएस (नोएडा), जेसीबी (फरीदाबाद), एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), आकाश दर्शन (दिल्ली), लीगल टाइटन (एस.सी) (दिल्ली), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (फरीदाबाद), एसीई (फरीदाबाद), होंडा कार्स (ग्रेटर नोएडा), आजतक, एशियन अस्पताल (फरीदाबाद), एनडीटीवी (नई दिल्ली), सर्वोदया अस्पताल (फरीदाबाद), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (दिल्ली), वेव इन्फ्राटेक (नोएडा), एनएचपीसी (फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल्स (गुरुग्राम), एनएचएआई (दिल्ली), असेंचर (गुरुग्राम), आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली), सुप्रीम कोर्ट स्पोर्ट्स क्लब (नई दिल्ली), एडिडास (गुरुग्राम), नॉर-ब्रेम्सी (पलवल), डीडी न्यूज (दिल्ली) और मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की टीम हिस्सा ले रही हैं।

आपको बता दें, ट्रॉफी के अनावरण के दौरान सभी टीम्स की जर्सी कप्तान को दी गई साथ ही मैच का ड्रा निकाला गया। चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच खेला जाएगा और इसके बाद नॉक-ऑउट मैच होंगे। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। दो महीने तक चलने वाले इस चैलेंज में करीब 55 मैच खेले जाएंगे और 30 मार्च 2019 को फाइनल होगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY