मानव रचना में पानी पर राष्ट्रीय सम्मेलन: तकनीकी नवाचार और उसके समाधान

0
2518

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 24 मार्च: इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हाइड्रोजिओलॉजिस्ट्स (INC-IAH) एवं सेंटर फॉर एडवांस्ड वाटर टेक्नॉलोजी एंड मैनेजमेंट (CAWTM),मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज की ओर से पानी पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन में जल क्षेत्र में किए गए नवाचारों और वर्तमान संदर्भ में जल क्षेत्र के सामने आने वाले मुद्दों पर दबाव बनाने के संभावित समाधानों पर ध्यान केंद्रित किया गया। देश के विभिन्न भागों के योजनाकारों, शिक्षाविदों, भूजल पेशेवरों और विशेषज्ञों, आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों, हितधारकों और छात्रों सहित 150 से अधिक प्रतिभागियों ने सम्मेलन में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में केसी नाइक, चेयरमैन,CGWB और सत्या भल्ला, चीफ संरक्षक, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इनके अलावा डॉ. डीके चड्ढा, प्रधान, INC- IAH;  डॉ. डी साहा, सचिव, INC-IAH; डॉ. वीएम तिवारी, निदेशक, NGRI; डॉ. एनसी वाधवा, वीसी, MRIIRS;  डॉ संजय श्रीवास्तव, एमडी, MREI; डॉ. दिनेश पांडे, पूर्व निदेशक, ONGC; डॉ संजय बाजपई, हेड, DST & डॉ एमएम कथूरिया, ट्रस्ची, MREI भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

तीन तकनीकी सत्रों में 20 से अधिक पत्र प्रस्तुत किए गए थे। तकनीकी सत्रों की सीजीडब्ल्यूबी और पूर्व अध्यक्ष, सीजीडब्ल्यूबी के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों डॉ. एस.सी. धिमान, श्री के.बी. बिस्वास और डॉ आरसी जैन ने अध्यक्षता की। यहां डॉ. पी.सी. चंद्रा, प्रोफेसर सौमित्रा मुखर्जी, डॉ प्रशांत भारद्वाज, डॉ रितेश आर्य,डॉ. इलैंगो भी शामिल रहे। विदाई सत्र की अध्यक्षता एनडब्ल्यूएम के एमडी डॉ. एमआर अरीज अहमद ने की।

समारोह के दौरान, अवार्ड्स का एक सार और संग्रह भी जारी किया गया।

श्रीमति सावित्रि चड्ढा मेमेरियल INC-IAH अवॉर्ड 2017 इन लोगों को दिए गए:

अवॉर्ड ऑफ एक्सिलेंस इन ग्राउंड वाटर इन्वेस्टिगेशन एंड मैनेजमेंट 2017- डॉ. पीसी चंद्रा, पूर्व आरडी, CGWB

अवॉर्ड ऑफ एक्सिलेंस इन ग्राउंड वाटर साइंस 2017- प्रोफेसर लिएंगो, अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई

यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड इन ग्राउंड वाटर स्टडीज 2017- डॉ. एसएन द्विवेदी, वैज्ञानिक सी, CGWB, फरीदाबाद और डॉ. एसके एमडी इक्यूनिद्दीन, एसोसिएट प्रोफेसर, NIT, राउरकेला 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY