मानव रचना डेंटल कॉलेज की ओर से मोटिवेशनल म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन

0
1320

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद, 16 मई: मानव रचना डेंटल कॉलेज की ओर से मानव रचना कैंपस में एक म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला, मानव रचना के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरडीसी के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह, वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशिम अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान जाने-माने गायक पदमजीत सहरावत ने छात्रों को म्यूजिक के जरिए मोटिवेट किया। उन्होंने कई गाने गाए जिससे  मानव रचना के सभी छात्र झूम उठे। छात्रों ने भी इस कार्यक्रम का काफी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में पहुंचे आईएएस विजय वर्धन ने मां और पिता पर कविता सुनाकर सभी को भावुक कर दिया।

कार्यक्रम में  लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह, रैडिको खैतान के सीओओ अमर सिन्हा और बींग ह्यूमन ई-साइकिल्स के एमडी और सीईओ भी मौजूद रहे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY