मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम

0
1619

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 में चीन से स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आए  छात्रों ने साइंस प्रोजेक्ट शो-केस किए। इस दौरान चीनी छात्रों ने स्कूल का दौरा किया और स्कूल में मौजूद सुविधाओं की काफी तारीफ की। छात्रों ने चीन के एजुकेशन सिस्टम के बारे में जानकारी साझा की। चीनी छात्रों ने चाइनीज़ सॉन्ग गाकर सभी का मनोरंजन किया तो वहीं, स्कूली छात्रों ने कथक पर्फॉर्मेंस देकर समां बांधा। चाइनीज डेलिगेशन ने स्पोर्ट्स अकादमी में टेबल टेनिस और बैडमिंटन का लुत्फ उठाया। Foundation for Glocal Science Initiatives (FGSI) की ओर से छात्रों को भारत का न्योता दिया गया है।

आपको बता दें, इस  कार्यक्रम के तहत 12 देशों से छात्र मानव रचना का दौरा करने आने वाले हैं। 16 अक्तूबर को छात्रों को ताज महल ले जाया जाएगा। इसके अलावा होटल ताज फरीदाबाद और गुरुग्राम हयात में छात्रों के लिए अलग-अलग वर्कशॉप्स रखी गई हैं। 17 अक्तूबर को सूरजकुंड स्थित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा और 20 अक्तूबर को वैलेडिक्ट्री प्रोग्राम रखा जाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY