मानवीय निर्माण मंच के बच्चों ने रच दिया इतिहास

0
1265

TODAY EXPRESS NEWS :  मानवीय निर्माण मंच के माध्यम से योग एवं यज्ञ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चल रहे कार्य में पिछले 17 जून को फरीदाबाद स्थित टाउन पार्क सेक्टर 12 में 4 विश्व कीर्तिमान स्थापित किए गए .जहां योग प्रदर्शन से सभी को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर किया गया.  उसी उपलक्ष में रविवार को भव्य  स्वागत एवं सम्मान  यात्रा का आयोजन किया गया  पैतृक गांव लाडियाका से शोभायात्रा का आरंभ किया गया जहां ग्राम के आदरणीय लोगों ने बच्चों को फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया तत्पश्चात यात्रा बाता गांव में पहुंची जहां सरपंच ग्राम पंचायत के माध्यम से बच्चों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया जिसमें मुख्य रुप से सरपंच सुंदरलाल जी की भूमिका रही तत्पश्चात यात्रा का रुख रायदासका में हुआ जहां बच्चों ने व्यायाम प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया फिर यात्रा दीघोट गांव में पहुंची जहां 3 जगहों पर बच्चों का अभिनंदन स्वागत किया गया जिस में मुख्य रुप से समस्त गांव का सहयोग रहा एवं बच्चों ने लाठी कराटे  अभिभूत प्रदर्शन किया यात्रा के अंतिम चरणों में गायत्री विद्या मंदिर विद्यालय रुंधी में बच्चों का स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया एवं पैतृक गांव लाडियाका में कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक उमड़कर सामने आए जहां बच्चों ने लकड़ी मल्लखांब रस्सा मल्लखांब चकित कर देने वाले विशेष आसन एवं कुछ कठिन क्रियाओं का प्रदर्शन किया तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में  ब्रह्मदत्त सत्यवीर  दिनेश जगदीश अजय तवर सुरेंद्र बड़गुर्जर विशिष्ट प्रभु दयाल बलराम आर्य  एवं समस्त अधिकारीगण मानवीय निर्माण मंच मौजूद रहे

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY