मानवाधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने की प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में शिरकत ।

0
793

TODAY EXPRESS NEWS : / रोहतक / 17 फरवरी को रोहतक के नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में हरियाणा प्रदेश स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें हरियाणा के सभी जोन से विभिन्न महाविद्यालयों के विजेता प्रतियोगियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री दीप भाटिया ने किया । हरियाणा में अत्यंत प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी को उन्होंने बहुत सराहा और कहा कि विद्यार्थियों द्वारा आज की आवश्यक तकनीक के ऊपर जिस प्रकार से काम किया गया है उसे देख कर लगता है कि आने वाले समय में बड़े वैज्ञानिक भी विद्यार्थी द्वारा ईजाद की गई नई तकनीकों पर शोध कार्य को आगे बढ़ाएंगे और जन सामान्य भी इसका लाभ उठा पाएंगे तथा वैज्ञानिक शोध करके इसमें और विकास कर पाएंगे तथा प्रदूषण व कूड़े की समस्याओं से निपटने के लिए नए-नए आयामों की खोज विद्यार्थी द्वारा किया जा रहा वास्तव में हैरतअंगेज प्रयास रहा है । पिछले वर्ष यह प्रतियोगिता करनाल में आयोजित की गई थी तथा माननीय मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने इसका उद्घाटन किया था । जबकि इस वर्ष यह आयोजन रोहतक के नेकी राम शर्मा कालेज को मिला । इस अवसर पर कालेज की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम मलिक श्री रणवीर कादयान श्रीमती इंदु सपरा श्रीअनिल ग्रोवर श्री शमशेर हुड्डा श्री रमेश सहरावत श्री एस पी यादव श्री सोमवीर वे श्री मुकेश भी मौजूद थे। वही कालेज की एन सी सी टीम ने मुख्य अतिथि श्री दीप भाटिया का परेड व सलामी द्वारा स्वागत किया तथा एस्कॉर्ट करके मेला स्थल का निरीक्षण भी करवाया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY