TODAY EXPRESS NEWS : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में पाँच दिवसीय लाइफ स्किल डेवलपमेंट शिविर जिस में 50 छात्राएं मिडल और 50 छात्राएं सीनियर सेकेंडरी वर्ग की हैं, प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में आज प्रारंभ किया गया। शिविर संयोजक विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा ने शिविर में करवाई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में बालिकाओं के स्वास्थ्य, आर्गेनिक फार्मिंग, हॉर्टिकल्चर, आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, कम्युनिकटिव स्किल्स, रेड क्रॉस, फर्स्ट एड, होम साइंस, ब्यूटी एंड वैलनेस आदि विषयों पर कौशल विकास आधारित चर्चा विभिन्न विषयों के रिसोर्स पर्सन्स के माध्यम से की जाएगी। मनचन्दा ने बताया कि आज के पहले दिन बच्चों को जैविक खेती, बागवानी, कम्युनिकटिव स्किल्स, और क्राफ्ट के बारे में बताया गया। आज के मुख्य अतिथि श्री बुध राम, बी एफ ओ, ने बच्चों को बागवानी के बारे में बताया कि जहाँ भी स्पेस मिले पौधे लगाएं, गली, मोहल्ले, स्कूल, धर्मशाला, सड़क किनारे, पार्क कही भी स्थान मिले पौधे लगा कर पृथ्वी माता का करें श्रृंगार, मानवता पर करें यह उपकार। उन्होंने कहा के वृक्ष धरा का भूषण है करते दूर प्रदूषण है। इसलिए पौधे अवश्य लगाएं यदि जगह न मिले तो गमले में भी फलदार, फूल वाले, डेकोरेटिव, तुलसी, और अन्य औषधीय पौधों को लगाया जा सकता है। आज बुध राम जी के अतिरिक्त वैन विभाग से नवीन कुमार, ईश कुमार, पूनम, हरजीत आहूजा, चंदन बिंदु, ऋचा, अजय, रूप किशोर, सरोज आदि ने भी शिविर संचालन में योगदान दिया। रविन्दर कुमार मनचन्दा व प्राचार्या नीलम कौशिक ने बच्चों से अपने जन्मदिन मम्मी पापा की वेडिंग एनीवर्सरी या अन्य किसी भी खशी या उत्सव के अवसर पर पौधा लगा कर परवरिश करने की अपील की । प्राचार्या ने शिविर के पहले दिन के सफक आयोजन के लिए रविन्दर कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा और ईश कुमार के प्रयासों की सराहना की। आज शिविर में डी पी सी आफिस से ए पी सी सतेंदर कुमार ने शिविर में चलाई जा रही गतिविधियों का अवलोकन कर बच्चों को और अधिक जानकारी लेने के लिए प्रेरित किया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )