माँ काली के मन्त्र को 108 बार पढ़कर हत्याएं करने वाला सीरियल किल्लर हुआ अरेस्ट

0
927

TODAY EXPRESS NEWS : काली माता का 108 बार मन्त्र जाप कर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक  सीरियल  किलर को फरीदबाद की क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हाँसिल की है. क्राइम ब्रांच वारदात में इसका सहियोग करने वाले इसके दो अन्य साथियों को भी पकड़ा है। जी हाँ गौरतलब है की ये आरोपी अब तक इंडिया के 50 शहरों में 8 हत्याओं और लगभग 600 लूट ,और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 कट्टे,दो जिन्दा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है  ।पुलिस के मुताबिक़ आरोपी अब तक 40 बार जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर अन्य और खुलासे के लिए रिमांड पर लेने की बात कह रही है। वहीँ आरोपी को अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है।  पुलिस की गिरफ्त में अपने दो अन्य साथियों के साथ लाल चैक की शर्ट पहने दिखाई दे रहा यह वही शातिर  सीरियल किलर है जो बड़े ही शातिराना तरीके से हत्या लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस के मुताबिक़ आरोपी अब तक इंडिया के 50 शहरों में लूट ,स्नैचिंग ,हत्या ,हत्या का प्रयास जैसी घटनाओं को अंजाम दे चूका है ,पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 कट्टे,दो जिन्दा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले किसी को अकेला पा कर लूट और स्नैचिंग की नियत से रोकता था फिर उसे हथियार के बल पर डरा धमाका कर उससे नगदी व् अन्य सामान छीन लेता था यदि कोई उसका विरोध करता था तो वह उसकी हत्या कर देता था ,पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुलासा किया है वह किसी भी हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले काली माता के मंत्रो का 108 बार मन्त्र जाप करता था फिर वह यह मान कर हत्या कर देता था की अब उसका कोई कसूर नहीं है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जगह बदल लेता था ,वैसे तो आरोपी कुरुक्षेत्र का रहने वाला है जो अबतक  कुरुक्षेत्र ,पलवल,फरीदाबाद सहित इंडिया के 50 शहरों में लूट,स्नैचिंग ,और हत्या की वारदातों को अंजाम  दे चूका है। पुलिस के मुताबिक़ आरोपी अब तक 8  हत्या और लगभग 600 लूट और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चूका है। ऐसा भी नहीं की आरोपी अबतक पकड़ा न गया हो आरोपी हरियाणा ,उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में पकड़ा जा चूका है और लूट ,और स्नैचिंग के आरोप में 40 बार जेल भी जा चूका है लेकिन आरोपी ने कहीं भी पकडे जाने के बाद हत्या की किसी भी बात का कोई खुलासा नहीं किया।  पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने 8  हत्या की वारदातों को अंजाम देने की बात कबुल की है जिसे पुलिस अब कोर्ट में पेश कर और खुलासे के लिए रिमांड पर लेगी।  वहीँ पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने बेधकड़ मिडिया की सवालों का जवाब देते हुए हत्या लूट स्नैचिंग की बात कबूल की आरोपी के मुताबिक वह हरियाणा में 4 और अबतक 7 हत्या की वारदातों को अंजाम दे चूका है। 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )

CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY