माँगों को लागू नही किया तो 20 की हड़ताल का सामना करना पड़ेगा—-हरियाणा कर्मचारी महासंघ

0
798

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )फरीदाबाद/लेखराज चौधरी/14/02/2018/हरियाणा कर्मचारी महासंघ द्वारा घोषित सरकार की वायदाखिलाफी को लेकर की जा रही आगामी 20 फरवरी 2018 की हड़ताल को लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बल्लभगढ़ डिवीजन बिजली कार्यालय परिसर में सम्मेलन किया गया । कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता बल्लभगढ़ यूनिट प्रधान रामनिवास ने व मंच का संचालन यूनिट सचिव कर्मबीर यादव ने किया । सम्मेलन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला उपप्रधान सन्तराम लाम्बा व कर्मचारी महासंघ के जिला प्रेस सचिव लेखराज चौधरी तथा हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के यूनिट ओल्ड फरीदाबाद के यूनिट सचिव जयभगवान आंतिल आदि कई वर्कर यूनियन के कर्मठ पदाधिकारी विशेष रूप से सम्मेलन में उपस्थित रहे । सम्मेलन में कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बीती 18 सितम्बर 2017 को प्रदेश के मुखिया की अध्यक्षता में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल से कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिये सरकार ने उच्चाधिकारियों सहित बातचीत हुई थी, जिसमे प्रदेश के कच्चे कर्मचारियों को नियमितरूप से पक्का करना, उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार समान काम समान वेतनमान लागू करना, सभी कर्मचारियों को कैशलेस मैडिकल सुविधा देने, जोखिम भत्ता देने आदि ऐसी अनेकों सूत्रीय माँगों सहित में से 12 माँगों को मानते हुए मेनिफेस्टो जारी कर केंद्रीय नेताओं को विश्वास दिलाया था कि 01 नवम्बर 2017 से लागू करने का सरकार ने हरियाणा कर्मचारी महासंघ के शीर्ष नेतृत्व को आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद सरकार द्वारा अपने घोषित वायदे में से एक भी वायदा पूरा नही किया बल्कि हरियाणा प्रदेश के तमाम लाखों कर्मचारी वर्ग के साथ सरकार ने धोखा किया है जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है इससे नाराज होकर प्रदेश का सभी कर्मचारी आगामी 20 फरवरी 2018 को कर्मचारी महासंघ के बैनरतले राज्यव्यापी हड़ताल करेगा यदि सरकार फिर भी नही चेती तो यह एकदिवसीय हड़ताल अनिश्चितकालीन में भी तब्दील की जा सकती है । कर्मचारियों की सभा को सम्बोधित करते हुए पाली सबडिवीजन से प्रधान मुकेश शर्मा, बिसन देव, पन्नालाल, ईश्वर सिंह, महावीर सिंह, श्रीपाल, सुधीर कौशिक, चरणसिंह, दीपेश कुमार, राजेश, सत्यप्रकाश चौहान, परिपूर्ण आनन्द आदि कर्मचारी नेताओं ने अपने जोशीले विचार रखे ।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY