महिला के साथ गलत काम करने की नीयत से घर में घुसा, विरोध किया तो गला दबाकर हत्या कर दी

0
827

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : पिनगवां पुलिस ने झिमरावट गांव में एक महिला की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पैश किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पिनगवां थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि झिमरावट गांव का असलम पुत्र कमरू नवम्बर 2017 रात के समय में गलत नियत से तोफिक के घर में घूस गया था। उस समय तोफिक अपने काम से तावडू गया हुआ था। रात को तोफिक की घरवाली नाजम को अकेला देख असलम उसके घर में घूस गया। लेकिन जैसे ही नाजम की आंख खुली तो असलम उसके साथ जबरजस्ती करने लगा। लेकिन नाजम ने जौर-जौर से चिल्लाना शुरू कर दिया और असलम को उसके मकसद में कामयाब नही होने दिया। एसएचओं ने बताया कि पुछताछ में आरोपी असलम ने बताया कि जब महिला चिल्लाने लगी तो उसने वहीं पड़ी एक रस्सी से गला दबाकर उसकी जान ले ली और वो फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, तभी से आरोपी फरार चल रहा था, पुलिस का कहना है कि आरोपी असलम को हत्या के मामले में गिरफतार कर लिया है जहा उसे अदालत में पैश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY