महिला कालेज के गोल्डन जुबली समारोह में पहुंचे सीएम, कहा बाॅलीवुड की गंदी फिल्मों के चलते कुसंस्कारिक हो रहा है समाज

0
819

Today Express News / Report / Ajay verma / फरीदाबाद के केएल मेहता दयानंद महिला कालेज पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भव्य स्वागत किया। सीएम कालेज के गोल्डन जुबली समारोह एवं प्रेरणा दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जहां उन्होंने मंच से फरीदाबाद में बिताये अपने पल भी सांझा किये, इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी पर 15 दिन में और रेप का केस 30 दिन में पूरा करने का सख्त निर्देश पुलिस को दिया हुआ है, साथ सीएम ने समाज में फैल रहे कुसंस्कार का जिम्मेदार बाॅलीवुड को बताया है सीएम ने कहा है कि गंदी फिल्मों के चलते उनका समाजा कुसंस्कारिक हो रहा है जिसे सुधारने के लिये वह प्रयत्नशील हैं।

LEAVE A REPLY