महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह की दूसरी रैली जाजरू गांव में निकाली गयी.

0
934

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मनाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह की दूसरी गतीवधी जाजरू गांव में रैली निकालकर की गई। यह कार्यक्रम श्रीमती मंजू वर्मा की अध्यक्षता में सुपरवाईजर शालू  ने किया। डॉ संगीता ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ किया। इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि हमे बेटी और बेटा दोनो को एक समान समझना है, और किसी भी घर में गभर्वती महिला की लिंग जांच नहीं करवानी तथा उस पर बेटा पैदा करने का मानसिक तनाव नही देना। इस रैली के दौरान घर घर जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सटीकर चिपकाए गए तथा लोगों को बेटी बचाओ का संदेश दिया गया। इस रैली में सुपरवाईजर शालू, राज रानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू, सन्तोष, रूपवती, आशा वर्कर, हेल्पर  शामिल हुए. 

LEAVE A REPLY