महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ सप्ताह का आगाज़ किया गया

0
1147

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / 20 जनवरी-फरीदाबाद | आज महिला एवं बाल विकास विभाग बल्लभगढ़ ग्रामीण की परियोजना अधिकारी मंजू वर्मा की अध्यक्षता में सुपरवाइजर शालू द्वारा गांव फतेहपुर बिल्लोच में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ सप्ताह का आगाज़ किया गया। सुपरवाइजर शालू ने बताया कि, आने वाली 24 जनवरी को हम नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के रूप में मानते हैं तथा इस दिवस को हम 20 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाएंगे। जिसमें ड्राइंग प्रतियोगिता, स्लोगन, मैराथॉन, रैली, प्रभात फेरी आदि विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएँगी। आज सरकारी स्कूल फतेहपुर के प्रिंसिपल डॉ. भारत लाल द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के हस्ताक्षर अभियान की ओपनिंग कराई गयी तथा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की शपथ लेकर इस सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर सुपरवाइजर राजरानी व गीता ने स्कूल के स्टाफ को बेजेस लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समय आंगनवाड़ी वर्कर बबीता, उषा, सरोज, निशा, संतोष, हेमलता, आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY