महिलाओ के प्रति बढ़ते रेप और गैंगरेप की वारदातों को लेकर आप पार्टी उतरी सड़को पर

0
1055

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) हरियाणा में रेप और गैंगरेप जैसी बढ़ती वारदातों  को लेकर अब विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है यहाँ तक की आप पार्टी भी अब इस मामले में सड़को पर उतर आयी है. इसी विरोध को लेकर आज फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने सड़को पर उतरकर सरकार की खिलाफत की और जमकर नारेबाजी की. आप पार्टी ने चेतावनी दी की यदि रेप और गैंगरेप के आरोपी जल्दी ही पकडे नहीं गए तो उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ जल्दी ही जन आंदोलन चलाएगी। इस मौके पर प्रदर्शनकारियो ने रोष मार्च निकालते हुए राष्ट्रपति के नाम डीसी को गयापन भी सौपा।  

बड़खल क्षेत्र के आप पार्टी के अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा की फरीदाबाद सहित पूरे प्रदेश के कई जिलों में रेप और गैंगरेप की वारदाते लगातार हो रही है यहाँ तक की फरीदाबाद की एक बेटी को एक स्कॉर्पियो गाड़ी में उठाकर ले जाया गया और उसके साथ गैंग रेप हुआ. अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है. उन्होंने चेतावनी दी की  यदि रेप और गैंगरेप के आरोपी जल्दी ही पकडे नहीं गए तो उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ जल्दी ही जन आंदोलन चलाएगी। पार्टी पदाधिकारियों का कहना था की सरकार ने सिर्फ फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर का तबादला करके इतिश्री कर ली है लेकिन तबादला करने से कुछ नहीं होगा सरकार कुछ एक्शन करके दिखाए।  

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY