TODAY EXPRESS NEWS : पंचकूला -28 अगस्त – हरियाणा पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, श्री के.के. मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधिकारी महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महिलाओं के विरुद्ध अपराध की स्थिती में जीरो टोलरैंस नीति अपनाएं। श्री मिश्रा आज पुलिस मुख्यालय, पंचकुला में महिला पुलिस स्टेशनों के नोडल अधिकारियाें की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी महिलाओं के विरुद्ध अपराध की स्थिति में समय सीमा का पालन कर मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुरुप ऐसे मामलों की शिकायत पंजीकृत होने के 30 दिनों के भीतर चालान पेष करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला अपराध को लेकर काफी गंभीर है और सभी नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जांच अधिकारी एक महीने में बलात्कार व 15 दिनों में छेडखानी के मामलाें की जांच पूरी करे। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा पारित एक विधेयक के अनुसार 12 साल या उससे कम आयु की लड़कियों से दुष्कर्म के दोषी लोगों को मौत की सजा का प्रावधान है। सभी अधिकारियों को ऐसे मामलों को अलग कर मुकदमे की लगातार निगरानी भी करे ताकि आरोपी को गंभीर दंड सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने राज्य पुलिस द्वारा तैयार की गई दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी जिसे गत माह मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में तुरन्त सहायता उपलब्ध करवाने के उदेष्य से लाॅच किया गया था। उन्होंने महिलाओं से संबंधित अपराध को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करने के भी निर्देश दिये। एसपी महिला एवं अपराध श्रीमती मनीषा चैधरी के कहा कि सभी नोडल अधिकारी दुर्गा शक्ति ऐप या अन्य विषयों के बारे में किसी भी स्पष्टीकरण के संबंध में व्हाट्सएप समूह पर कोई भी जानकारी ले सकते हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, आप्रेषन, श्री ए0 एस0 चावला, पुलिस महानिरीक्षक आधुनीकीकरण श्री एच0 एस0 दून, उप-पुलिस अधीक्षक कानून एवम् व्यवस्था श्रीमति ममता सौदा तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )