महिलाओं और युवाओं ने सेक्टर-23ए पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया

0
976
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 10 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सेक्टर-23ए फरीदाबाद की महिलाओं और युवाओं ने पार्क व आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान को लेकर युवा समाजसेवी राजकुमार मामोरिया ने सेक्टर के सभी लोगों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की व समाज के लोगों को इकट्ठा कर पार्क की सफाई भी की।
श्री मामोरिया ने कहा कि समय-समय पर सेक्टरवासी भी सफाई अभियान में हिस्सा लेकर अपना योगदान दें। उनका कहना है कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के सफल कार्यान्वयन हेतु सभी नागरिकों से इस अभियान से जुडऩे की अपील की। सेक्टर-23ए फरीदाबाद के स्वच्छता अभियान में मंजू, काजल, मित्ते, गौरव जेटली, मनीष, राहुल आदि का विशेष योगदान रहा।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY