महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजित गणेश उत्सव की झलकियां

0
1677

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी में मनाया जा रहा है.मंडल द्वारा 25 अगस्त 2017 को भजन संध्या का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत से पहले बाप्पा की आरती की गई .भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना द्वारा की गई जिसे गाँधी कॉलोनी निवासी के समक्ष मुकेश शर्मा द्वारा की गई .मुकेश शर्मा जी ने साथ साथ यह भी बताया की हर क्रायक्रम की शुरुआत में गणेश वदना इसलिए की जाती है क्यों की विष्णु भगवन जी ने गणेश जी को यह आशीर्वाद दिया था की वह सभी देवो में प्रथम पूजे जाएँगे एवं हर शुभ काम करने से पहले प्रथम उनकी पूजा अर्चना की जायगी.कपूर जी द्वारा दुनिया में कोई न सुखी भजन प्रस्तुत किया गया. जिसमे उन्होंने अपने स्वरों द्वारा हमे यह समझाया की इस दुनिया में कोई सुखी नहीं है सभी किसी ना किसी वस्तु के पीछें भाग रहे है परन्तु उसे प्राप्त करने के बाद भी सुखी नहीं है.

इस भव्य भजन के बाद कृष्ण एवं सुधामा जी की झांकी ने सभी का मन मोह लिया.फिर योगी जी द्वारा शिर्डी वाले साईं बाबा जी का भजन प्रसुस्त किया.फिर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा काली माता एवं शिव जी की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई. इस झांकी से यह पता चला की जब कोई भी देव माँ काली का गुस्सा शांत करने में असमर्थ रहे थे उस समय शिव जी की स्वय अपने आप माँ काली के सामने धरती पर लेट जाने का निर्णय लिया जिससे यह हुआ की माँ काली ने जब यह देखा की मेने अपने पति के उपर अपने पेरो को रख दिया है उस समय माँ की जीभ उनके मुख से इतनी बड़ी गलती होने की वजह से बाहार आ गई.क्रायक्रम मैं राजेन्द्र पांचाल चिंतामणी लक्ष्मण पांचाल विनय पांचाल सुरिंद्रे चौहाण ओमकार उपासनी श्रीकांत चासकर मोंटू तलवार उदय भान विशाल साईं गौरव बजाज शेखर पाल एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंडल के अध्यक्ष द्वारा म्यूजिकल ग्रुप को स्मृतिचीन द्वारा समान्नित किया गया.मंडल द्वारा 26 अगस्त 2017 स्वर साधना म्यूजिकल ग्रुप का आयोजन किया जायगा आप सभी सह परिवार आके कार्यक्रम की शोभा बड़ाए. मंडल द्वारा 27 अगस्त 2017 को मंडल द्वारा  रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए और रक्त्दानियो का होसला बड़ाऐ.

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY