महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा 19वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 8 दिसम्बर को

0
1654

TODAY EXPRESS NEWS : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा 19वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह शनिवार 8 दिसम्बर 2018 को सेक्टर-16 स्थित दशहरा मैदान में हिन्दू रीति-रिवाज से किया जाएगा। यह कहना है समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल का। श्री गोयल ने बताया कि 19वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में पहले 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया था किन्तु समाज के सभी वर्गों के बढ़ते हुये विश्वास को देखते हुए समारोह में शामिल होने वाले जोड़ो की संख्या 75 से बढक़र 80 हो चुकी है और 85-90 को भी पार करने की प्रबल सम्भावना है। उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत जोड़े फरीदाबाद जिले से हैं बाकी जोड़ें अन्य शहरों से हैं।

उन्होंने बताया कि समिति पिछले 18 वर्षों में 1300 से भी अधिक कन्याओं का सफलतापूर्वक विवाह सम्पन्न करवा चुकी है। इस आयोजन में अनाथ, विधवा, विधुर, दिव्यांग, तलाकशुदा, अशिक्षित, आर्थिक रुप से कमज़ोर, एवं सभी समाजों के वंचित वर्ग के परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं के लिये यह महान पुण्य का कार्य किया जाता है। श्री गोयलने सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक व दानदाताओं से अपील की है कि वह इस समारोह में सादर आमंत्रित हैं और समारोह में पधारकर वर-वधु को अपना आशीर्वाद देकर पुण्य के भागी बनें तथा इस सामूहिक विवाह में अपने परिवार एवं संस्था की तरफ़ से आर्थिक सहयोग, कन्याओं के लिये घर-गृहस्थी का कोई भी नया सामान एवं सामूहिक शादी में पधारने वाले हजारों मेहमानों के लिये भोजन व्यवस्था मे काम आने वाली कोई भी राशन सामग्री प्रदान करके समिति को आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान करे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY