महादान के साथ रक्तदान है राष्ट्र प्रेम का परिचायक- अमन गोयल

0
980

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद : रक्तदान को महादान तो माना ही गया है , ये राष्ट्र प्रेम और भाईचारे की भावना को भी दिखाता है क्योंकि रक्त देश के सैनिकों और ज़रूरतमंदों के काम आता है । ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने एनआईटी फरीदाबाद की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त किए जिसका आयोजन रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था, रेडक्रॉस सोसायटी और आईटीआई द्वारा संयुक्त रूप से किया । इस रक्तदान शिविर में 200 से ज्यादा छात्रों ने रक्तदान किया और 160 यूनिट रक्त इकट्ठा किया । इस मौके पर अमन गोयल ने सभी छात्रों से समय समय पर रक्तदान करने की अपील की । उन्होने कहा कि रक्त देने वाले को ये पता नहीं होता कि उसका दिया रक्त किस मज़हब के व्यक्ति के काम आएगा , इसलिए रक्तदान मानवता का सबसे बड़ा परिचायक है । उन्होने कहा कि रक्त की जरूरत सीमा पर लड रहे जवानों के साथ ज़रूरतमंदों को पड़ती रहती है , इसीलिए युवाओं को इसमें बढचढकर हिस्सा लेना चाहिए । उन्होने उद्यमियों से प्रदेश और देश में ब्लड बैंकों की संख्या बढ़ाने की भी अपील की ।साथ ही उन्होने कहा कि रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों से छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना मजबूत होती है । इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी , अमितवा रॉय, एचएल भूटानी ,बी बी कथूरिया, तरूण गुप्ता, बिजेंद्र सिंह , बृजेश  मंगला, गजेंद्र कुमार, रविंद्र अत्री , सतीश कुमार और शीशपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY