मस्त रहें-स्वस्थ रहें का फार्मूला अपनाते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने 21 जून को राहगीरी का आयोजन किया

0
794
File Photo

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद, 21 जून। मस्त रहें-स्वस्थ रहें का फार्मूला अपनाते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने शहरवासियों के साथ वीरवार को स्थानीय खेल परिसर व टाउन पार्क के बीचोंबीच सड़क पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया।  केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यक्रम मौज-मस्ती के लिए है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से तनाव दूर होता है और इस तरह मस्ती करने से हमारी चिंता भी दूर होती है व शारीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि इस भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में सुबह के समय जिस तरह योग करते हैं तो कभी-कभी इस तरह की मौज-मस्ती भी कर लेनी चाहिए, जिस कारण पूरा दिन स्फूर्ति का अहसास महसूस करते हैं।  उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि आलस व सुस्ती हमें बीमार करते हैं। इसलिए ऐसी मौज-मस्ती हमें आलस से बचाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए और जीवन में हर व्यक्ति को अनुशासन में रहना चाहिए। राहगीरी कार्यक्रम में योगा, जिमनास्टिक, जुम्बा, हरियाणवीं डांस, गीत, मिमिकरी, गायन के अलावा ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के अलावा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा। राहगीरी कार्यक्रम के आयोजन में एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना, मेयर सुमनबाला, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश बलीना, एसडीएम फरीदाबाद, सतबीर मान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मेयर सुमनबाला, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश बलीना, एसडीएम फरीदाबाद, सतबीर मान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY