मवेशी से लदी डीसीएम ने एक को कुचला व जख्मी

0
1310
TODAY EXPRESS NEWS : ( बाराबंकी ) बाराबंकी के कोठी थाना से चंद कदमों की दूरी पर मवेशी से लदी डीसीएम की जोरदार टक्कर से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही  मौत हो गई व बाइक चला रहे 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से आनन-फानन में जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार इल्तिफ़ात अहमद पुत्र हायत अहमद आयु करीब 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई व बाइक चला रहे अहमद रजा पुत्र इसरार  अहमद गंभीर रुप से जख्मी हो गया मृतक का निवास स्थान बक्सवा   बताया जा रहा है । वही समाज सेवी धर्मेंद्र यादव  ने इसकी सूचना कोठी थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे  उप निरीक्षक  माज़िद फारुखी ने मवेशी से लदी डीसीएम को थाने ले आए। जिसके बाद डी सी एम  में लदे मवेशियों को ग्रामीणों से आधार कार्ड लेकर मवेशियों को उनके  सुपुर्द कर दिया। इस डीसीएम में अनुमान यह  लगाया जा रहा है कि करीब 70 से 80 मवेशियों को बहुत ही क्रूरता के साथ नीचे से लेकर ऊपर तक   छलियों के रूप में भरे गए थे। जबकि इस डीसीएम में करीब 10 मवेशियों की बुरी तरह से मौत हो गई। वही जब इसके बारे में आसपास के ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि। जो मवेशी कोठी पुलिस के द्वारा दिए गए है उनकी सही देखरेख किया जाएगा। वही कोठी थाना अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप  रावत ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी के सामने एक सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी व एक गंभीर रूप से घायल हो गया था जब मौके पर पहुंचकर डी सी एम की  जांच पड़ताल की गई तो उसके अंदर मवेशियों को बहुत ही कुरता के साथ  अंदर  भरा गया था। जो पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अलग से धारा लगाकर उचित कार्यवाही की जाएगी व सड़क दुर्घटना की धारा भी  इस मे जोड़ा जाएगा
बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल ……………………………..

LEAVE A REPLY