TODAY EXPRESS NEWS : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल द्वारा मनाया जाने वाला दशहरा पर्व की अनुमति ना मिलने को लेकर महंत स्वरूप बिहारी शरण द्वारा अनशन पांचवे दिन भी जारी रहा। अनशन पर बैठे महंत सरूप बिहारी शरण के साथ मंदिर के सेवादार विपिन भाटिया की भी हालत नाजुक बनी रही। बिगड़ती तबियत को देखते हुए संस्थाओ के पदाधिकारियों ने महंत जी को अनशन खत्म करने को कहा लेकिन श्री महंत ने कहाकि यह मरण व्रत तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन मंदिर को दशहरे पर्व की अनुमति नहीं देता। अगर मरण व्रत के दौरान मेरी मृत्यु होती है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। अनशन पर बैठे आरएसएस के विपिन भाटिया ने कहाकि प्रशासन बेसुध होकर विधायक सीमा त्रिखा व कृष्ण पाल गुजर की बात सुन रहा है और वही हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहार दशहरा पर्व को लेकर अभी तक कोई भी निर्णय ना ले पाना प्रशासन की विकलांगता को दर्शता है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )