मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई कोठी की महिला ग्राम प्रधान माहेजबी

0
1570
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान –  उत्तर प्रदेश ) माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ,द्वारा दिनांक 24 अप्रैल को,पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत ससक्तिकरण, राष्ट्रीय पुरस्कार से उत्तर प्रदेश की 30 ग्राम पंचायतें ,जबलपुर मध्य प्रदेश में सम्मानित की जाएंगी , जिसमें बाराबंकी की दो महिला ग्राम प्रधानों को प्रधानमंत्री के हाथों  पुरस्कृत किया जाएगा । बाराबंकी के सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत कोठी की महिला ग्राम प्रधान माहेजबी व प्रधान पति मुशीर कुरैशी व श्रवण चौहान जो  मध्य प्रदेश के लिए शनिवार  करीब 12 बजे घर से रवाना हुए ।जो लखनऊ से मध्यप्रदेश को जाएंगी उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश से जबलपुर को जाया जाएगा जो वहां के   अधिकारी उचित जगह  तक ले जाएंगे उसके बाद  24 अप्रैल को प्रधान मंत्री के द्वारा संम्मानित होंगे और इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे ग्राम वासियो को जाता है जो हमारे साथ अपना कदम से कदम मिला के चले और स्वच्छता भारत अभियान में अपना योगदान दिया व विकास कार्य हुए ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY