मच्छरों के प्रकोप से पुन्हाना खंड के जमालगढ़ गांव के ग्रामीण परेशान

0
804

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात :  मेवात जिले के पुन्हाना के जमालगढ़ गांव में मच्छरों ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है वही ग्रामीण मच्छरों की वजह से खासे परेशान हैं। जिससे गांव में कई बीमारियां अपना पैर पसार चुकी हैं । वही गांव के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर भी सवालिया निशान उठाने शुरू कर दिए हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव में बीमारी ने पूरी तरह से पैर पसार लिए हैं तथा स्थानीय स्वास्थ्य विभाग इस पर अपनी चुप्पी साधे बैठा है। जमालगढ़ गांव के ग्रामीण मास्टर राजेश कुमार, मकसूद अली, जुम्मा, अब्दुल, यूनुस, उमर आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेजने वह मच्छरों के लिए फॉगिग कराने की मांग की है। ताकि गांव में पनप रही बीमारियों से ग्रामीणों को बचाया जा सके।

 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY