मंदसौर में हुए मासूम से दुराचार पर समाजसेवियों ने आरोपी का फूंका पुतला

0
1762

TODAY EXPRESS NEWS : ( बाराबंकी ) बीते सप्ताह मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले में एक आठ वर्षीय मासूम बालिका दिव्या के साथ इरफान नामक एक व्यक्ति ने बलात्कार किया था जिसकी लपेटे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी देखने को मिली जहां पर सैकड़ों समाजसेवियों ने सड़क पर उतरकर इरफान का पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश जताया वही मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए फांसी की मांग की इसके अलावा सामाजिक एकता संघर्ष मोर्च के बैनर तले समाजसेवी शशि राज वर्मा के नेतृत्व में भरथायी चौराहे पर इरफान के पुतले का दहन किया । शशि राज वर्मा  ने कहां की ऐसी घटनाएं समाज को कलंकित करने का काम करती हैं। आपसी भाईचारा में दरार पैदा करने का काम करती है । वही शशि राज वर्मा ने सरकार से फांसी की मांग करते हुए इस पर त्वरित  निर्णय  कानून बनाने की बात कही।इस अवसर पर अंकित वर्मा,अजित वर्मा,कुलदीप सिंह,रिंकू रावत,बबलू वर्मा,परम हंस वर्मा,आरिफ खान,ज्ञान चन्द वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान के साथ धीरेंद्र सिंह पटेल 

LEAVE A REPLY