मंदबुद्धि बच्चों को स्टेशनरी वितरण एवं स्वागत समारोह के संदर्भ में एक मीटिंग का आयोजन

0
1100

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 13 सितम्बर। आगामी 16 सितम्बर 2018 रविवार को राजस्थान सेवा सदन, सेक्टर-10, कोर्ट के सामने, फरीदाबाद में होने वाले मंदबुद्धि बच्चों को स्टेशनरी वितरण एवं स्वागत समारोह के संदर्भ में एक मीटिंग सेक्टर-12 कोर्ट स्थित चेंबर बिल्डिंग में की गई। मीटिंग की अध्यक्षता अधिवक्ता पंकज पाराशर द्वारा की गई। मीटिंग में कई समाजसेवी अधिवक्ता सुमित वशिष्ठ, नीरज चौहान, दीपक भारद्वाज, सन्नी पाराशर, मुकेश शर्मा, नरेंद्र चौहान, प्रमोद तंवर, मानव सेवा दल के प्रधान संजीव कुशवाहा आदि उपस्थित थे। आगामी कार्यक्रम के आयोजक मनीष शर्मा के अनुसार चेतना वेलफेयर सोसाइटी के शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को समाजसेवी भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली, अनिल मिश्रा, जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान श्यामसुंदर कौशिक, वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण शर्मा, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी रेनू भाटिया, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव सचिन तंवर, वीरेन्द्र चावला, नवीन चौधरी, डॉ. सुरेन्द्र दत्ता, विश्व ब्राह्मण संघ के सभी पदाधिकारी, महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान ब्रहम प्रकाश गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय कौशिक, तेजपाल शर्मा आदि द्वारा स्टेशनरी एवं जरूरत की सामग्री मुफ्त वितरित की जाएंगी। वहीं सभी समाजसेवियों का स्वागत समारोह भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम चेतना वेलफेयर सोसाइटी स्कूल के मंदबुद्धि बच्चों के लिए आर. डी. शर्मा एवं कैलाश शर्मा के सहयोग से भी किया जा रहा है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY