मंत्री हो गया मालामाल किसान बेचारा कंगाल – जयहिन्द

0
827

TODAY EXPRESS NEWS : बादली / माछरौली |  रविवार को आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द  बादली हल्के के माछरौली गावं में पहुंचे | उनकी उपस्तिथि में बादली हल्के का पार्टी ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे | पार्टी ऑफिस का रिबन काट प्रदेशाध्यक्ष ने उद्घाटन किया व हवन में आहुति डाल बादली हल्के के लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना की |

इसके मौके पर प्रदेशाध्यक्ष ने वहाँ मोजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बादली हल्का आज भी पिछड़ा हुआ है | बादली को हल्के का दर्जा तो मिला है लेकिन सुविधाए नाम–मात्र है | यहाँ के मंत्री बादली में एक बस स्टैंड तक नही बनवा पाए | कृषि मंत्री के खुद का हल्का है लेकिन खुद चंडीगढ़ बैठे रहते है | अब चुनाव के वक्त इन्हें बादली की याद आई है | कभी किसानों के लिए अर्ध-नग्न प्रदर्शन करने वाले कृषि मंत्री जी आज किसानों के नाम पर चुप्पी साधे हुए है | स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट का अब नाम तक नही लेते | गाय माता आज भी सडकों पर कूड़ा खा रही है |  यहाँ के किसान अपनी फसल बेचने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे है और खुद करोड़ो की हेलीकाप्टरों में चौकीदार बने फिर रहे है | गावं वालों ने खुद बताया की बिजली सिर्फ 2 घंटे आ रही है, पीने का पानी कई –कई किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है | जो सरकारी स्कूल है उनकी इमारते टूटी-फूटी है | स्कूलों में बच्चों के लिए न पीने का पानी आता है न पंखे लगे हुए है | सरकारी अस्पताल तो खुद इमरजेंसी में है | उनमें न दवाइयां है न डॉक्टर है | पुरे प्रदेश में एक पीजीआई है जो पूरे हरियाणा के स्वास्थ्य सुविधाए दे रहा है लेकिन उसका भी खट्टर सरकार ख्याल नही रख पा रही है | एक टेस्ट कराना पड़ जाए तो महीनों बाद की तारीख मिलती है | जनता इलाज कराने अगर प्राइवेट हॉस्पिटल में चली जाए तो जमीन बेचनी पड़ जाती है |

प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि 50 करोड़ के हेलिकॉप्टर में घुमने वाले व 1 करोड़ की गाडी में रैलियां करने वाले कैसे चौकीदार हो सकते है | भाजपा वाले कोबरा सांप से भी जहरीले है | ये चौकीदार युवों का रोजगार खा गये, प्रदेश के भाईचारे को खा गये | आम आदमी पार्टी दिल्ली में किसानों को 20हजार प्रति  एकड़ मुआवजा और अब गेहूं का 2650 प्रति क्विंटल मूल्य देती है | शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान के रूप में आर्थिक मदद , प्राइवेट स्कूलों से बढिया सरकारी स्कूल , गरीबों का प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज , फ्री दवाइयां –टेस्ट (MRI ,CT-स्कैन), मोहल्ला क्लीनीक , सस्ती बिजली , फ्री पानी जैसी सुविधाए हर दिल्लीवासी को दे रही है | हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी इसी मॉडल पर काम करेगी और आम आदमी को हर जरूरत की सुविधाएँ देगी | आप सब के सहयोग से अबकी बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी लड़ेगी और जीतेगी |

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष अश्विनी देशवाल, जिला अध्यक्ष परमवीर डागर, सुरेंदर नागल , झज्जर जिले के सभी विधान सभाओं से संगठनमंत्री व अध्यक्ष प्रवीन प्रधान, राजपाल, उमराव ,जयचंद, अजित, प्रकाश मछरौली , रविंदर , नीरज,  महिला विंग की सदस्य शकुंतला, लक्ष्मी, मनोज, सविता आदि कार्यकर्ता व समस्त माछरौली गाववासी मोजूद रहे |

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY