मंत्री विपुल गोयल ने किया सरकारी हस्पताल स्थित केंटीन का औचक निरिक्षण-आम लोगो के साथ ज़मीन पर बैठकर किया भोजन

0
1904

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने – जाने वाले केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज फरीदाबाद के सरकारी हस्पताल स्थित अग्रसेन स्नेह भोजनालय केंटीन का औचक निरिक्षण किया और लोगो से परोसे गए भोजन सम्बन्धी फीडबैक ली. यही नहीं मंत्री ने लाइन में लगकर 10/ रूपये की थाली खरीदी और केंटीन में आम लोगो के साथ ज़मीन पर बैठकर भोजन किया।  मंत्री विपुल गोयल के अनुसार ऐसी ही केंटीन आगामी 25 अप्रैल को पलवल में भी शुरू की जायेगी ताकि गरीब आदमी और आमजन दस रूपये में भरपेट भोजन कर सके. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी प्रवक्ता रेनू भाटिया और जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

गौरतलब है की कुछ महीने पहले कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल ने सरकारी हस्पताल के प्रांगण में अग्रसेन स्नेह भोजनालय केंटीन की शुरुआत की थी जिसमे गरीब और आमजन को पांच रूपये में छोले – चावल और दस रूपये में भरपेट भोजन की थाली उपलब्ध करवाई जा रही है. आज उन्होंने इस केंटीन का औचक निरिक्षण किया और लोगो से भोजन सम्बन्धी फीडबैक ली. उन्होंने दस रूपये देकर भोजन की थाली ली और आम लोगो के साथ ज़मीन पर बैठकर भोजन का आनंद लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की भोजन की व्यवस्था की जांच करने के लिए वह यहाँ अक्सर आते रहते है और लोगो से फीडबैक लेते है ताकि किसी किस्म की कमी न रहे. उन्होंने कहा की इस केंटीन में तमाम खाना मशीनों द्वारा तैयार किया जाता है और बर्तनो को धोने के लिए भी डिशवाशर की व्यवस्था की हुई है. उन्होंने कहा की जब गरीब और आमजन आदमी यहाँ मात्र दस रूपये में भरपेट भोजन करता है तो उन्हें आत्मिक संतुष्टि मिलती है. आगामी 25 अप्रैल को इसी तर्ज पर पलवल के सरकारी हस्पताल में भी स्नेहभोजनालय की केंटीन का शुभारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया की अब इस मुहीम में अन्य संगठनो के लोग भी जुड़ने लगे है. लोग यहाँ आकर अपने जन्मदिन, शादी की सालगिराह और अपने बुजुर्गो के नाम पर एक दिन का खर्च उठाते हुए इस भोजनालय में अपनी भागेदारी दे रहे है.

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY