मंत्री विपुल गोयल ने किया पार्क मे पानी के बूस्टर का उद्घाटन, शहीदी दिवस पर दी शहीदों को श्रंद्वाजली

0
1454

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद सैक्टर 18 स्थित वाल्मिकी पार्क में मीठे पानी के बूस्टर का उद्घाटन किया, जो कि करीब 2 माह में 53 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा, इस पैसे में पार्क के सोंद्रीयकरण का भी ख्याल रखा गया है, इस बूस्टर से दो बार्डो के कई हजार लोगों को सुविधा मिलेगी।  पार्क में ऋषि वाल्मिकी की बडी प्रतिमा भी लगाई जायेगी, इस अवसर पर मंत्री ने शहीदी दिवस के चलते सभी शहीदों को श्रंद्वाजली दी। पार्क में पानी के बूस्टर का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री का वाल्मिकी समाज के लोगों ने विरोध किया मगर मंत्री गोयल ने लोगों को समझा बुझाकर उनके अनुसार बूस्टर लगानेे के आदेश दिये।

केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के पार्क में पहुंचते ही जिंदाबाद के नारे लगते हुए दिखाई दिये, ये मौका था फरीदाबाद सैक्टर 18 स्थित वाल्मिकी पार्क का। जहां मंत्री साहब वाल्मिकी पार्क के सौंद्रीयकरण और पार्क में मीठे पानी के बूस्टर का उद्घाटन पहुंचे थे। बता दें कि वाल्मिकी समाज का विरोध पार्क के शुरू में बूस्टर लगाने को लेकर था समाज बूस्टर पार्क के अंत में लगवाना चाहते थे, मंत्री ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बूस्टर के स्थान को बदलवाकर दूसरे स्थान पर करवाया, उसके बाद मंत्री गोयल ने करीब 53 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पानी के बूस्टर और पार्क के सौंद्रीयकरण का उद्घाटन किया। मंत्री विपुल गोयल ने जानकारी दी कि दो वार्डो के हजारों लोगों की सुविधा के लिये इस मीठे पानी के बूस्टर का उद्घाटन किया गया है जिसे दो माह में बनाकर तैयार कर दिया जायेगा, इसके साथ – साथ पार्क के सौंद्रीयकरण के लिये भी कुछ बजट पास किया गया है जिससे पार्क का मुख्य गेट और पार्क में भगवान वाल्मिकी की प्रतिमा भी लगवाई जायेगी। वहीं मंत्री गोयल ने शहीदी दिवस पर शहीद भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रंद्वाजली देते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे देशभक्तों से सीख लेने की जरूरत है। इतना ही नहीं पार्क में हुए विरोध को लेकर मंत्री साहब ने कहा कि लोगों में मनभेद नहीं है मतभेद है जिसे सुलझा दिया गया है।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY