मंत्री विपुल गोयल के अंतोदय कंबल वितरण समारोह में भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने बागियों पर साधा निशाना

0
771

TODAY EXPRESS NEWS : हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने आज फरीदाबाद के इतिहास में पहली बार 20 हजार कंबलों का वितरण कर फरीदाबाद के हर क्षेत्र के हर घर में कंबल पहुंचाने का काम किया। इस मौके पर आरएसएस के गंगा शरण सहित भाजपा के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन के साथ-साथ फरीदाबाद की लगभग सभी सामाजिक संस्थाओं के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर, हीरो सतीश कौशिक ने शिरकत की। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए अनिल जैन ने कहा कि अंतोदय यानी सबसे अंतिम पंक्ति के लोगों तक सहायता पहुंचाना है तथा विपुल गोयल ने काफी सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर डॉक्टर अनिल जैन ने कैबिनेट मंत्री के साथ पांच रुपये की थाली वाला सादा भोजन किया । भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि जींद उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है। सभी पार्टियां अपना मुख्य मुकाबला भाजपा से मान रही है जो यह दर्शाता है कि भाजपा कितनी मजबूत है। भाजपा के बागी मंत्रियों व नेताओं के संदर्भ में अनिल जैन ने कहा कि ऐसे लोग अपनी दुर्गति स्वयं कर रहे हैं। भाजपा उन्हें पार्टी से निकाल कर उन्हें हीरो नहीं बनाना चाहती। जननायक जनता पार्टी यानि जेजेपी और आम आदमी पार्टी की नज़दीकियों के संदर्भ में अनिल जैन ने कहा कि हरियाणा की जनता यह समझ चुकी है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो लोगों के बीच में रहकर लोगों के लिए काम कर रही है। किसी प्रकार की कोई गुंडई हनक बाजी नहीं की जा रही है जो की पुरानी सरकारों में होती रही है इसलिए किसी प्रकार के किसी गठबंधन से कोई राजनीतिक उठापटक नहीं होगी। वहीं कंबल वितरण के भव्य समारोह के संदर्भ में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा इस तरह के कार्य करने से उन्हें सुकून मिलता है और आज 20हजार कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया था जो कि 22000 तक पहुंच गया है। सतीश कौशिक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हरियाणा की मीडिया पॉलिसी की शुरुआत सतीश कौशिक के साथ की गई है तथा कला और अभिनय के संदर्भ में कोई भी कार्य फरीदाबाद से शुरु किया जाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY