मंत्री विपुल गोयल और बीजेपी महामंत्री अनिल जैन ने फ्री तीर्थ यात्रा की 11 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

0
891

TODAY EXPRESS NEWS :  फरीदाबाद में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सेक्टर 16 स्थित कार्यालय से करीब एक दर्जन बसें तीर्थ यात्रा के लिए हरिद्वार के लिए रवाना की गयी.यह  सभी बसें मुफ्त में गरीब लोगो के भेजी गयी। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य और बीजेपी महामंत्री एवं हरियाणा प्रभारी डॉ। अनिल जैन भी पहुंचे और हरी झंडी दिखाकर बसों को तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया।  इस बस यात्रा में 500 से ज्यादा श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार रवाना हुए।  डॉ अनिल जैन ने मुफ्त तीर्थ यात्रा बसें रवाना करने के बाद मंत्री विपुल गोयल और क्षेत्रवासियो को शुभकामनाये दी।  वहीँ विपक्षी दलों पर भी वार करते हुए कहा की प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते विपक्षी दलों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे है और जल्दी ही 30 करोड़ से सदस्य भाजपा में शामिल होकर भाजपा को मजबूत करेंगे।

राज्यसभा सदस्य और बीजेपी महामंत्री और हरियाणा प्रभारी डॉ अनिल जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की मंत्री विपुल गोयल के द्वारा किया जा रहा यह कार्य पुण्य का कार्य है।  वही ऐसे गरीब लोगो के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा जो पैसो के कारण तीर्थ स्थल नहीं जा सकते उनको तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही सराहनीय कार्य मंत्री विपुल गोयल द्वारा  किया जा रहा है जिसके लिए मंत्री विपुल गोयल को साधुवाद देता हूँ जिन्होंने ये नेक कार्य किया।  वहीँ डा अनिल जैन ने मंत्री विपुल गोयल को दुआ देते हुए कहा की भगवान् उन्हें और उनके क्षेत्रवासियो को खुशहाल रखे और फरीदाबाद शहर उनकी मेहनत और प्रयासों से प्रगति करता रहे ताकि विश्व के मानचित्र पर फरीदाबाद एक बार फिर से अपना नाम की धमक जमाये।  सदस्य्ता अभियान के शुरू करने पर अनिल जैन ने कहा की आज से सदस्य्ता अभियान की शरुआत नरेंद्र मोदी जी ने बनारस से शुरुआत की है जिसके चलते देश के सभी प्रदेशो में सदस्य्ता अभियान की लॉन्चिंग हुई है और बड़ी मात्रा में लोग  सदस्य   बनने के लिए सामने आ रहे है।  उन्होंने कहा की 11 करोड़ की सदस्य्ता वाली भारतीय जनता पार्टी जल्दी ही 30 करोड़ सदस्य वाली पार्टी बनेगी।  वहीँ विपक्षी दलों पर उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सरकार की छवि बनाई है उससे लोगो का रुझान केवल बीजेपी में बढ़ा है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY