मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लगभग 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए।

0
1061

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 26 दिसंबर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज लगभग 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए। उन्होंने आज महावतपुर से बसंतपुर जाने वाले लगभग 14 किलोमीटर वह 23 फुट चौड़ी सडक़ का शिलान्यास किया यह सडक़ आगामी 1 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगी और उस पर लगभग 13 करोड रुपए का खर्चा आएगा। इस सडक़ के बनने से लालपुर, किडावली, ददसिया, बसंतपुर आदि गांवों को फायदा मिलेगा। इसी कड़ी में बादशाहपुर से लालपुर जाने वाली 8 किलोमीटर लंबी सडक़ जिस पर 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री ने आज बुढय़िा नाला की आरडी 14000 पर पुल का उद्घाटन किया। जिस पर लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत आई है इस पुल की मांग बहुत पुरानी थी जिससे माननीय केंद्रीय मंत्री ने अपने अथक प्रयासों से माननीय मु यमंत्री श्री मनोहर लाल से पुल बनाने की घोषणा 17 अप्रैल 2016 को करवाई थी। यह पुल गांव नचौली से महावतपुर को जोड़ता है इसके लोकार्पण से गांव नचौली, महावतपुर, भसकोला, लालपुर, भूपानी, राजपुर कला, जसाना आदि गांवों को लाभ होगा। यह पुल दो लाइन का बनकर तैयार हुआ है ।उन्होंने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मु यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तीव्र गति से हो रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने लगभग ढाई किलो मीटर गवर्मेंट कॉलेज नचौली से महावतपुर को जाने वाले रोड का उद्घाटन किया। तथा डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 18 फुट कच्चे रास्ते को पक्का करवाने का शिलान्यास किया। यह कार्य आगामी 30 जनवरी से शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही कहा था कि हमारी सरकार जनता के बीच में जाकर अपने विकास कार्य व एक-एक पाई का हिसाब जनता को देगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि साढे 4 सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, बिजली सप्लाई, सडक़ों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, जगत पार्षद, अजय बैसला, कैप्टन ओम प्रकाश भाटी, धर्मवीर सरपंच, रविंद्र त्यागी, पहलाद, रविंद्र नागर, सतपाल नागर, भगत सिंह, रिंकू सरपंच, राजबीर नागर सरपंच, महिपाल आर्य सरपंच, मास्टर सतबीर नागर, बलजीत नागर, सतपाल नागर, राकेश नागर, सुधीर नागर, रामेश्वर, डीआर नागर, भान सिंह सरपंच, कैप्टन ईश्वर, धर्मे सरपंच, राम सिंह नंबरदार, विशेष सरपंच, सुभाष चौहान के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY