मंत्री एवं सांसद फरीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर का उपवास – कांग्रेस को लिया आड़े हाथ !

0
1063

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) विदेश से लौटे केंद्रीय राज्य मंत्री एवम सांसद फरीदाबाद कृष्ण पाल गुर्जर ने आज बीके चौक पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक का उपवास शुरू किया – बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद – सांसद ने कहा मोदी सरकार की उपलब्धियों को देख कांग्रेस बौखला गयी है – इसीलिए उन्होंने लोकसभा में बाधा डाली और उसे चलने नही दिया – इसी क्रम में बीजेपी ने पूरे देश मे विरोध स्वरूप शांति से उपवास किया – चूंकि वह विदेश गए हुए थे इसलिए लौटने के बाद वह आज उपवास पर बैठे है । इस मौके पर उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया । उन्हीने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भारी बहुमत से देश मे बीजेपी की सरकार बनेगी ।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY