TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। गर्मी का मौसम शुरु होते ही शहर में बिजली की किल्लत भी होने लगी है। हालात यह है कि रात-रात भर लोगों को पसीनों में बिना बिजली के गुजारनी पड़ रही है, जिसके चलते उनमें रोष व्याप्त है। बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे लम्बे-लम्बे बिजली के कटों के विरोध में रविवार को बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सडक़ों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। युवा कांग्रेसियों ने मलेरना रोड पर युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंककर अपना रोष जाहिर किया और बिजली कटौती के प्रति अपना रोष जाहिर किया। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और बिजली विभाग से गर्मियों में बिजली कटौती न किए जाने की मांग रखी। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपाईयों ने चौबीस-चौबीस घण्टे बिजली देने का जो वायदा किया था वह पूरी तरह से झूठा निकला, आज हालात यह है कि रातभर लोग जाग-जाग कर समय काटने को मजबूर हो रहे है। बिजली के न तो आने का समय निर्धारित है और न ही जाने का, बिजली अधिकारी फोन उठाते नहीं है और न ही लोगों को संतुष्ट जवाब देते है। राजपूत ने कहा कि वैसे तो बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि वह छोटे छोटे मकानों को भी भारी भरकम बिल भेज देता है, जबकि बिजली सप्लाई की बात की जाए तो चौबीस घण्टे में से मात्र 6 से 8 घण्टे ही बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जब तापमान 45 से ऊपर जा रहा है, ऐसे में बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है और लोग गर्मी से त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो रहे है। बिजली की कमी के चलते पानी का संकट भी गहराने लगा है परंतु न तो बिजली अधिकारी व न ही निगम अधिकारियों के कानों पर जूं रेंगती। उन्होंने सरकार व बिजली विभाग को चेतावनी दी कि अगर बिजली विभाग ने गर्मियों के मौसम में बिजली कटौती करना बंद नहीं किया तो युवा कांग्रेस बड़ा जनांदोलन छेड़ सरकार की ईट से ईट बजा देगी। इस अवसर पर बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, ओमपाल ठाकुर, मुकेश सक्सेना, दुष्यंत कुमार, गुलशन शर्मा, सौरव, नरबीर, पप्पू गुन्ना सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )